सूर्य पूजा-साधना के नियम

Posted on 15-Jan-2016 02:27 PM




  • साधक कोई भी साधना करे, उसे प्रातः उठ कर सर्वप्रथम सूर्य नमस्कार करना तो आवश्यक ही है।
  • सूर्योदय होने से पूर्व ही साधक नित्य क्रिया से निवृत होकर, स्नान कर, शुद्ध वस्त्र अवश्य धारण कर ले।
  • सूर्य की मूल पूजा उगते हुए सूर्य की पूजा ही है, और यही फलकारक है, अतः सूर्योदय के पश्चात पूजन से कोई प्रयोजन सिद्ध ही नहीं होता।
  • सूर्य को लाल कनेर पुष्प विशेष प्रिय हैं, अतः साधक यही पुष्प सूर्य को अर्पित करे।
  • सूर्य देव को सूर्योदय के समय पुष्पों के साथ ताम्रपात्र से तीन बार अध्र्य देकर प्रणाम करना चाहिए।
  • रोग तथा निर्बलता से पीडि़त सूर्य-उपासक को रविवार के दिन नमक व तेल रहित भोजन केवल एक समय ग्रहण करना चाहिए।

Leave a Comment:

Login to write comments.