Posted on 04-May-2015 04:29 PM
आधार कार्ड से अपडेट होगी वोटर लिस्ट,झंझट खत्म। 15 अगस्त तक बन जाएगा सिस्टम
वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का झंझट खत्म होने जा रहा है। जिनका आधार कार्ड बन चुका है, वे 18 साल के होते ही खुद वोटर लिस्ट में आ जाएंगे। वोटर कार्ड भी घर पहुंच जाएगा। कहीं जाने की जरूरत नहीं है। फोटो खिंचवाने के लिए भी नहीं। वैरिफिकेशन के दौरान फोटो लिया जाएगा। दरअसल, चुनाव आयोग आधार कार्ड को वोटर लिस्ट से जोड़ रहा है। इसका सिस्टम 15 अगस्त तक बन जाएगा।आॅनलाइन ही बदलवा सकेंगे फोन नंबर और पता आधार कार्ड का फोन नंबर या पता बदल गया है तो युआईडीएआई की वेबसाइट पर आॅनलाइन ही उसे बदलवाया जा सकेगा।
15 अगस्त के बाद बनने वाला हर आधार कार्ड आयोग केे सिस्टम से लिंक हो जाएगा।
सबसे पहले उन लोगों के नाम जुड़ेंगे, जिनके आधार कार्ड बन चुकेे हैं।तेलंगाना से निकला आइडिया
केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया को आसान करने के लिए राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से सलाह ली थी। तेलंगाना के निजामाबाद जिले और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम ने इस सिस्टम का प्रोटोटाइप दिखाया। आयोग को पसंद आया। यूआईडीएआई इस प्रोजेक्ट में मदद करेगा।