Posted on 28-May-2015 03:41 PM
जून के बाद आदेश लागू करेगी मप्र सरकार
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने वाली शादी के साथ ही नवविवाहित जोड़ों को सरकार गिफ्ट में जेवर के अलावा शौचालय भी बनाकर देगी। यह आदेश जून के बाद से प्रभावी होगा। नगरीय प्रशासन, विकास आयुक्त विवेक अग्रवाल ने कहा कि सरकारी शादी के दौरान ही योग्य युवक-युवतियों के घर की स्थिति भी पूछी जाएगी। जहां नहीं हैं, वहां शादी के पहले शौचालय बनाने होंगे। शहरों में नगर निगम और गांवों नगर पालिकाओं पर रहेगा। वर्तमान में कन्यादान योजना में नवविवाहित जोड़े को 6 हजार रुपये तक के चांदी के जेवर, 7 हजार का जमा खाता और 3 हजार रुपए शादी कराने वाली संस्था को दिए जाते हैं। निकाह में 5 हजार रुपए दिए जाते हैं।