Posted on 14-May-2015 02:16 PM
मलेरिया पर लगाम लगाने के लिए विश्व का पहला टीका आरटीएस (एस) इस साल अक्टूबर से बाजार में आ जाएगा। दुनिया भर में हर साल मलेरिया की वजह से 6 लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाती है।
एनोफिलीज मच्छरों की डंक पर लगाम लगाने के लिए वैज्ञानिक 30 साल से अनुसंधान कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस साल अक्टूबर तक संयुक्त राष्ट्र आरटीएस (एस)टीके को लाइसेंस दे देगा। यह टीका खासतौर पर मलेरिया से सर्वाधिक प्रभावित अफ्रिका के बच्चों के लिए तैयार किया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस टीके को 2011 और 2012 में प्रयोग किया गया था। इस प्रयोग के दौरान छह से 12 माह के बच्चों में 27 प्रतिशत और पांच से 17 माह के बच्चोंमें मलेरिया को काबू पाने पर 46 प्रतिशत सफलता मिली थी।
वैज्ञानिक को उम्मीद है कि इस उन्नत टीके से मलेरिया पर बेहतर तरीके से नियंत्रण पाया जा सकेगा। मलेरिया दिवस के लिए जारी अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि विश्व भर से 106 देशों के करीब 3.3 अरब लोगों को मलेरिया का खतरा है।