Posted on 14-May-2015 02:47 PM
उदयपुर। नेपाल के भूकम्प पीडि़त भाई-बहिनों की सहायतार्थ नारायण सेवा संस्थान की ओर सेशहर में चेतना रैली निकाल कर पीडि़तों के लिए अधिकाधिक राहत सामग्री पहुँचाने का आव्हान किया गया।
रैली को संस्थान संस्थापक पùश्री कैलाश ‘मानव’ ने टाॅउन हाॅल परिसर में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में संस्थान ट्रस्टी देवेन्द्र चैबीसा, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष गणेश डागलिया, महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान के अध्यक्ष भंवर सेठ, वरिष्ठ पत्रकार विष्णु शर्मा हितैषी, राकेश शर्मा, आर.पी. बंसल, विभिन्न नर्सिंग काॅलेजों की छात्र-छात्राएं, नारायण सेवा साधक तथा नागरिक शामिल हुए।
मानव ने बताया कि संस्थान के उदयपुर मुख्यालय से 21 सदस्यीय राहत दल सामग्री लेकर नेपाल पहुँच गया। दिल्ली व इन्दौर के संस्थान आश्रमों से राहत सामग्री भेजी गईं है। हिरण मगरी, सेक्टर-4 के मानव मन्दिर में राहत सामग्री संग्रहण केन्द्र भी स्थापित किया गया है। रैली में नागरिकों ने वस्त्र, दवाएं, अनाज, बिस्किट व अन्य सामग्री प्रदान की।