इंसानों से बात कर सकेंगे कंप्यूटर

Posted on 04-May-2015 03:45 PM




इंसान जल्द ही अपने दोस्तों की तरह कंप्यूटर और रोबोट से भी बातचीत कर सकेगा। अमेरिकी डिफेंस एडवांस प्रोजेक्ट एजेंसी (डीएआरपीए) के एक नए कार्यक्रम का मकसद कंप्यूटरों को मनुष्य सरीखा बनाना है। इससेे वे बातचीत में बोलचाली की भाषा, चेहरे पर भाव व इशारों का उपयोग कर सकेंगे। डीएआरपीए के कम्युनिकेटिंग विथ कंप्यूटर्स (सीडब्ल्यूसी) के मैनेजर पाॅल कोहेन ने कहा कि आज हम कंप्यूटरों को एक उपकरण के तौर पर देखते हैं, जिसे कुछ क्लिक या कीबोर्ड से चालू किया जा सकता है, क्योंकि भाषा के अवरोध के कारण हम उनसे अलग होते हैं। लेकिन आगे चलकर उनके साथ इंसानों की तरह बात हो सकेगी। उन्होंने बताया कि सीडब्ल्यूसी का उद्देश्य भाषा के इस अवरोध को दूर करना है और इस प्रक्रिया से नई समस्या समाधान तकनीक के विकास को बढ़ावा मिलेगा। आगे चलकर सीडब्ल्यूसी समस्या समाधान की एक तकनीक से कंप्यूटर आधारित कैंसर शोध में भी मदद कर सकेगा। सीडब्ल्यूसी रोबोट के लिए भी यह संभव कर सकता है, जिससे वे मुश्किल घड़ी में फंसे इंसानों को परामर्श या सूचना दे सकें।


Leave a Comment:

Login to write comments.