खतरनाक है कार में बच्चों का सुलाना

Posted on 08-May-2015 12:36 PM




एक हालिया अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि बच्चे को किसी बैठने वाली सीट पर सुलाने से उसकी जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। वैज्ञानिकों ने 47 ऐसे मामलों का परीक्षण किया, जिसमें दो साल से कम उम्र के बच्चों की मौत उन्हीं के लिए डिजाइन की गई बैठने वाली सीट या उस जगह हुई, जिसमें उसे ले जाया जा रहा था। इन मामलों में से दो तिहाई मामलों में कार की सीट शामिल थी, जबकि अन्य मौतें झूले एवं स्ट्रौलर जैसे बच्चों को रखने वाले उपकरणों के चलते हुई। अधिकतर मामलों में वैज्ञानिकों ने पाया कि बच्चे इन बैठने वाली जगहों में सो गए थे। अध्ययन के लेखक पेन स्टेट मिल्टन एस हर्शे मेडिकल सेंटर के डाॅक्टर एरिच बत्रा ने बताया, ’कई अभिभावक बच्चों के लिए बैठने वाले या सोने वाले उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं और यह नहीं देखते कि इससे बच्चे की जान को खतरा है।


Leave a Comment:

Login to write comments.