20 साल की छात्रा बनीं सांसद

Posted on 21-May-2015 12:27 PM




    ब्रिटेन के आम चुनाव में वहां की जनता ने 20 साल की स्टूडेंट माइरी ब्लैक पर भरोसा जताते हुए उन्हें सांसद चुना है। स्काॅटिश नेशनल पार्टी की माइरी ब्लैक ने लेबर पार्टी के सीनीयर नेता डगलस अलेक्जेंडर (47 साल) को पिजली एंड रेनफ्र्यूशायर साउथ की सीट पर हराया। माइरी ब्लैक से पहले 1667 में 13 साल के सांसद बने थे। 2006 मंे ब्रिटेन चुनाव में खड़े होने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 से घटाकर 18 कर दी गई थी। इसका फायदा ब्लैक को मिला। हाल-फिलहाल की बात करें तो 1983 में चाल्र्स कैनेडी ने 23 साल की उम्र में चुनाव जीता था। 


Leave a Comment:

Login to write comments.