अमृत बिन्दु 1

Posted on 28-Jul-2016 12:41 PM




‘कुछ लोग प्रतिभा और ज्ञान की कमी से कभी नहीं हारते, बल्कि जीतने से पहले ही हार स्वीकार कर लेते है।’’

‘‘इस पथ का उद्देश्य नहीं है, शान्त भवन में टिक रहना।

लेकिन पहुँचना उस सीमा पर, जिसके आगे राह न हो’’। ।

‘‘जितना समय हम किसी कार्य की चिंता में लगाते हैं, यदि

उतना ही समय हम उस कार्य को करने में लगाएं तो ंिचंता

जैसी कोई चीज ही नहीं रह जाएगी।’’

‘‘जीवन एक गणित है। जिसमें दोस्तों को जोड़ा जाता है

दुश्मनों को घटाया जाता है और दुःखों का भगा दिया जाता है।’’


Leave a Comment:

Login to write comments.