Posted on 19-Sep-2015 02:48 PM
सिंहस्थ नासिक की पावन धरा पर नारायण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर व भक्ति सेवा महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। संस्थान निदेशक श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने कहा कि एक ओर आॅपरेशन और दूसरी ओर कथा ज्ञान यज्ञ के माध्यम से उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की जा रही है। कोई पिता अपने बच्चे का आॅपरेशन हो जाने से खुश है तो कोई बैसाखी का सहारा पाकर फूला नहीं समा रहा है। कोई भागवत ज्ञान गंगा में गोता लगाकर आनन्दित हो रहा है तो कोई श्याम बाबा की भजन संध्या में झूम रहा है। कथा व्यास की आरती के साथ ही कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कथा व्यास की आरती पलक अग्रवाल ने की।
शिविर प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि डाॅ. ए.एस. चूंडावत व डाॅ. विनोद मेहता ने अब तक 160 से अधिक निःशक्जतनों की शल्य चिकित्सा से स्वास्थ्य लाभ हो चुका हैं तथा लगभग इसकी दोगुनी तादात मेेें निःशक्त-बंधु कृत्रिम हाथ-पांव व सहायक उपकरणों की सौगात पाकर खुश है। मां गोदावरी के इस पावन आंगन में, नारायण सेवा संस्थान के शिविर से निरंतर भक्ति की गंगा बह रही है, जिससे देश-विदेश से आए भक्तगण भाव विभोर होकर नाच रहे हैं। प्रातःकाल में जगद्गुरू श्री रामानन्दाचार्य व श्री दिनेशाचार्य महाराज व सांय काल में भागवत मर्मज्ञ, पूज्य श्री दयालु जी महाराज के मुखारविंद से भजन-संध्या पर श्रद्धालु झुम उठे। सेवा शिविर में संस्थान के सैंकड़ों साधक-साधिकाएं निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर सस्थान साधक श्री विनोद चैबीसा, श्री प्रफुल्ल व्यास, पलक अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री ओम पाल सीलन व श्रीकृपा व्यास ने अपनी मधुर वाणी में किया।