Posted on 22-Jul-2015 02:44 PM
संस्थान के बारे में काफी कुछ सुना था, मध्यप्रदेश में लगने वाले शिविरों में किए जाने वाले कार्यो को देखा था किन्तु आज उदयपुर में संस्थान के अवलोकन पश्चात इस नये संसार के बारे में अद्भुत अनुभव एवं आत्मिक सुख का अनुभव हुआ है। यह बात मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने संस्थान अवलोकन के दौरान कही।
आरम्भ में अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि श्री गुप्ता द्वारा संस्थान के सेक्टर-4 स्थित पोलियो हाॅस्पीटल में सेवा ले रहे रोगियों से कुशलक्षेम पूछी और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने का आशीर्वचन देते हुए कहा कि संस्थान द्वारा निःशक्तजन एवं निराश्रितों के लिए जो परोपकारी कार्य किए जा रहे वह महान है। संस्थान अवलोकन से पूर्व श्री गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया। संस्थान निदेशक ट्रस्टी श्री देवेन्द्र चैबीसा ने संस्थान के 30 वर्षीय निःशुल्क सेवा प्रकल्पों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ साधक श्री दिनेश वैष्णव, श्री फतहलाल, श्री सुरेश राव आदि भी उपस्थित थे।