संस्थान की दैनिक निःशुल्क सेवाएं

Posted on 20-Apr-2015 04:19 PM




 80 से 90 पोलियो एवं जन्मजात विकलांग आॅपरेशन
 50 से 80 कैलिपर्स वितरण
 80 से 90 रोगियों के लेबोरेट्री टेस्ट
 300 से 400 पोलियो रोगियांे की चिकित्सा जाँच
 80 से 90 रोगियों के प्लास्टर चढ़ाना व खोलना
 100 से अधिक लोगों को फिजियोथेरेपी सेवा
 3000 लोगों का प्रतिदिन भोजन
 200 निराश्रित बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार
 75 मूक बधिर, प्रज्ञाचक्षु तथा मंदबुद्धि बालकों को आवासीय विद्यालय द्वारा शिक्षण प्रशिक्षण
 725 निःशुल्क जोड़ों का विकलांग विवाह।
 ग्रामीण क्षेत्र मंे बन्धु-बन्धवों के सहायतार्थ  चिकित्सा गांव-गांव योजना। प्रतिदिन 183 देशों में सेवा प्रवचनों के द्वारा लोगों को दान एवं सेवा की प्रेरणा
 निशक्त बन्धुओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु कम्प्युटर प्रशिक्षण, टी.वी., वी.सी.आर. रिपेयरिंग प्रशिक्षण, इलेक्ट्रीक हाॅम एप्लायंसेस रिपेयरिंग प्रशिक्षण, हार्डवेयर एवं नेट वर्किंग प्रशिक्षण एवं मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण केन्द्र संचालित  हो रहे है।
 गरीब विधवा महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्हें सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
 समय समय पर भागवतकथा, नानी बाई रो मायरो, कृष्णकथा एवं शिवपुराण द्वारा अध्यात्म का संदेश

यदि आपश्री संस्थान के इस परमार्थी प्रयास में सहभागीता देना चाहते हंै 
तो सम्पर्क करें - 09929534444
E-mail : planning@narayanseva.org


Leave a Comment:

Login to write comments.