ऊनी वस्त्र पाकर खुश हुए विद्यार्थी

Posted on 22-Dec-2015 04:11 PM




उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान द्वारा सर्दी के बढते प्रभाव से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आरम्भ किये गये ऊनी वस्त्र वितरण अभियान के तहत उदयपुर जिले कीेे गिर्वा तहसील के आदिवासी बहुल गाँवों के स्कूली विद्यार्थी को स्वेटर, कम्बल व बिस्किट के पैकेट वितरित किये गये। संस्थान निदेशिका श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर प्रा.वि.उपली वियाल, प्रा.वि. निचली वियाल, प्रा.वि. शंकर खेड़ा, प्रा.वि. रामपुरा, उ.प्रा.वि. नाथावतो का गुड़ा, उ.प्रा.वि. लियो का गुड़ा, .प्रा.वि. राती तलाई (लौयरा), उ.प्रा.वि.  थेरेनियो का गुड़ा एवं उ.प्रा.वि. थेरेनियो का गुड़ा भील बस्ती में 200 कम्बल, 500 स्वेटर व 1000 बिस्किट के पैकेटों का वितरण किया गया। विद्यार्थी को स्वेटर, कम्बल व बिस्किट के पैकेट वितरित किये गये।

संस्थान निदेशिका श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर प्रा.वि.उपली वियाल, प्रा.वि. निचली वियाल, प्रा.वि. शंकर खेड़ा, प्रा.वि. रामपुरा, उ.प्रा.वि. नाथावतो का गुड़ा, उ.प्रा.वि. लियो का गुड़ा, .प्रा.वि. राती तलाई (लौयरा), उ.प्रा.वि.  थेरेनियो का गुड़ा एवं उ.प्रा.वि. थेरेनियो का गुड़ा भील बस्ती में 200 कम्बल, 500 स्वेटर व 1000 बिस्किट के पैकेटों का वितरण किया गया। विनाथावतो का गुड़ा, उ.प्रावि. लियो का गुड़ा, .प्रा.विराती तलाई (लौयरा), उ.प्रावि. थेरेनियो का गुड़ा एवं उ.प्रा.वि. थेरेनियो का गुड़ा भील बस्ती में 200 कम्बल, 500 स्वेटर व 1000 बिस्किट के पैकेटों का वितरण किया गया।


Leave a Comment:

Login to write comments.