हुनर पाकर खुश हुए युवा

Posted on 18-Sep-2015 02:45 PM




रायण सेवा संस्थान व आईसीआईसीआई स्वरोजगार उद्यमिता संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे 45 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस अवसर पर संस्थान संस्थापक पदमश्री कैलाश मानव ने प्रशिक्षणार्थियों कोे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। संस्थान अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल ने 20 प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार से जुडने पर बधाई देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढना है तो दूसरों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। मनुुश्य जीवन सेवा व भक्ति के लिए ही मिला है।

मानव की सोच जितनी सकारात्मक होगी उसे कार्य में उतनी ही सफलता प्राप्त होगी। संस्थान निदेशक श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों को आईसीआईसीआई संस्थान की ओर से निःशुल्क सिलाई मशीन व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर आईसीआईसीआई प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर शानु सिंह व परियोजना प्रभारी श्रीमती यशोदा पणिया उपस्थित थे। 


Leave a Comment:

Login to write comments.