सेवा परमो धर्म ट्रस्ट कराएगा केतन्य के हृदय का आॅपरेशन

Posted on 13-Apr-2015 08:24 PM




जयपुर जिले के गोपालपुरा निवासी जलेश यादव के पुत्र केतन्य (6) को हृदय रोग के आॅपरेशन के लिए सेवा परमो धर्मं ट्रस्ट उदयपुर ने जयपुर स्थित नारायण हृदयालय में निःशुल्क आॅपरेशन के लिए भिजवाया।

केतन्य को बुखार आना, भूख न लगना एवं श्वास फूलना जैसी की समस्या होने लगी। बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल में दिखाने पर डाॅक्टरों ने जाँच के बाद बताया कि केतन्य के दिल में छेद है। इसका एकमात्र इलाज आॅपरेशन है जिसका खर्च लगभग 2 लाख रुपये तक होगा।

मजदूरी कर प्रतिमाह 5-6 हजार रुपये कमाने वाले जलेश यादव के लिए इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करना असम्भव था। उन्हें सेवा परमो धर्म ट्रस्ट के निःशुल्क सेवा प्रकल्पों की जानकारी टी.वी. चैनल व समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिलने पर वे ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल से मिले और बच्चे की बीमारी व घर की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया। इस पर संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बच्चे को नारायण हृदयालय जयपुर भिजवाया, जहाँ रोगी व रोगी के परिजनों के आवास तथा भोजन व्यवस्था का खर्च ट्रस्ट द्वारा वहन किया जायेगा।


Leave a Comment:

Login to write comments.