जम्मु-कश्मीर के सीमावर्ती इलाके में नारायण सेवा शिविर

Posted on 06-Jun-2015 03:54 PM




उदयपुर। राष्ट्रीय राईफल्स, जम्मू-कश्मीर व नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सीमावर्ती बनिहाल कस्बे मे दो दिवसीय निःशुल्क विकलांगता जांच, चयन तथा कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण वितरण शिविर सम्पन्न हुआ। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय राईफल्स चन्द्रकोट के कमाण्डर ब्रिगेडियर के.पी. सिंह ने कहा कि सीमावर्ती इलाके में सेना सुरक्षा के साथ स्थानीय लोगों के लिए शिक्षा, चिकित्सा आदि कार्यो में भी सदैव भागीदार रही है। नारायण सेवा संस्थान के सहयोग से यह जन कल्याणकारी अभियान और मजबुत होगा। संस्थान अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल ने जवानों व शिविर में आए निःशक्तजन को संस्थान के निःशुल्क सेवा प्रकल्पों की जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर के अनेक निःशक्तजन संस्थान की सेवाओं से लाभान्वित हुए हंै। 
संस्थान निदेशक श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने कहा कि संस्थान निःशक्तजनों को न केवल निःशुल्क चिकित्सा मुहैया करवा रहा है बल्कि उनके पुनर्वास की दृष्टि से कई रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण भी संचालित कर रहा है। शिविर में 310 निःशक्तजन का पंजीयन हुआ, जिनमें से 15 को व्हील चेयर, 40 को बैसाखी, 20 को श्रवण यंत्र, 10 को वाॅकर, 10 को वाॅकिंग स्टीक प्रदान कर 75 का उदयपुर में निःशुल्क आॅपरेशन के लिए चयन किया गया। निःशक्तों की जांच डाॅ. निमेष ने की। बनिहाल हेलिपेड पर लगे शिविर में कमजोर वर्ग के लोगों को 350 कम्बल,10 कार्टुन बिस्किट पैकेट व 150 स्वेटर भी वितरित किए गए। विशिष्ट अतिथि 12- राष्ट्रीय राईफल्स के सीइओ कर्नल एस चटर्जी, बनिहाल  के पूर्व विधायक फारूख अहमद, नायब तहसीलदार श्री अब्दुल कलाम, उपखण्ड अधिकारी फारूख काजी व समाजसेवी डी.सी. चैधरी ने भी विचार व्यक्त किए। शिविर का संचालन मेजर प्रशान्त चन्द्र ने किया।  
अतिथियों स्वागत का संस्थान के वरिष्ठ साधक श्री राकेश दुग्गल, श्री हरिप्रसाद लढ्ढा श्री मुकेश त्रिपाठी व दिलीप चैहान ने अतिथियों का मेवाड की पाग व श्रीनाथजी का उपरणा पहनाकर अभिनन्दन किया। 


Leave a Comment:

Login to write comments.