नारायण राहत दल का काठमाण्डू प्रस्थान -दिल्ली व इन्दौर से भी गई राहत सामग्री

Posted on 12-May-2015 03:15 PM




नारायण सेवा संस्थान की ओर से नेपाल में भूकम्प पीडि़तों की सहायता के लिए 21 सदस्यीय राहत दल आवश्यक राहत सामग्री के साथ काठमाण्डू के लिए रवाना हुआ। संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव ने बताया कि राहत दल व चिकित्सा टीम भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में 15 दिन तक नियमित राहत कार्य करेगी। संस्थान अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल ने इस सम्बन्ध में संस्थान कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक भी की। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री में अनाज, वस्त्र, कम्बल, बरसाती, त्रिपाल, दवाएं, पानी की बोटले, बिस्किट, टाॅर्च, छाते, जूते व अन्य सामग्री भेजी गई है। दिलीप चैहान व प्रफुल्ल व्यास के नेतृत्व में गया राहत दल वहां एक पखवाड़ा तक राहत कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि संस्थान की दिल्ली शाखा से भी राहत सामग्री लेकर दो ट्रक रवाना हुए। इसी तरह इन्दौर शाखा से भी 6 सदस्यीय दल राहत सामग्री के साथ काठमाण्डू रवाना हुआ। उन्होंने बताया कि कृत्रिम अंग, बैशाखी व कैलीपर्स लेकर भी एक चिकित्सा टीम रवाना की गईं।  
अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर शहर से जो भी सज्जन भूकम्प पीडि़तों के लिए अपनी ओर से सहायता पहुंचाना चाहें, वे संस्थान के हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित मानव मन्दिर में सामग्री पहुचाएं अथवा फोन नम्बर 07023101179 पर सम्पर्क करें। 


Leave a Comment:

Login to write comments.