इन्दौर में निःशुल्क विकलांगता जांच व आॅपरेशन चयन शिविर

Posted on 05-Jun-2015 11:23 AM




 नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर व वैश्य महासम्मेलन (म.प्र.) के संयुक्त तत्वावधान में स्व. श्रीमती माणक बाई बाबुलाल जी मित्तल की पुण्य स्मृति में स्नेह नगर स्थित अग्रसेन भवन में निःशक्तजन की सहायतार्थ निःशुल्क विकलांगता जांच, चयन तथा कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण एवं श्रवण यंत्र वितरण शिविर आयोजित किया गया। संस्थान संस्थापक श्री कैलाश मानव ने बताया कि शिविर में 712 का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें 40 को ट्राई साईकिल, 15 को व्हील चेयर, 50 को बैसाखी, 38 को कृत्रिम अंग व 100 को श्रवण यंत्र प्रदान किए तथा 122 का आॅपरेशन के लिए चयन किया गया जिनका निश्चित दिनांक को उदयपुर स्थित संस्थान के हाॅस्पीटल में निःशुल्क आॅपरेशन होंगे। । इस अवसर पर भास्कर समूह के चेयरमैन श्री रमेश जी अग्रवाल, श्री दिनेश जी मित्तल, श्री उमाशंकर अग्रवाल पूर्व गृहमंत्री व वर्तमान शिक्षा मंत्री (म.प्र.), स्थानीय कलेक्टर व कमिश्नर  मंचासिन थे। जिनका संस्थान के वरिष्ठ साधक श्री मुकेश शर्मा, श्री फतेह सिंह व श्री निखिलेश ने अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया। मंच संचालन श्री महिम जैन ने किया। 


Leave a Comment:

Login to write comments.