अंजली के दिल में छेद का निःशुल्क होगा ऑपरेशन

Posted on 08-Jul-2015 10:59 AM




पन्नालाल गांव में खेती का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण बडी मुश्किल से कर रहे हैं। पन्नालाल घर मे अकेला ही कमाने वाला है। अंजली को जन्म से ही श्वास फुलना, भुख नही लगना एवं लगातार बुखार आता रहता था। बच्ची को अपने गांव के डाॅक्टरों से भी जांच करवायी। लेकिन कोई लाभ नही हुआ। बच्ची को शहर के अस्पताल मे दिखाने पर डाॅक्टरों ने बताया कि अंजली के दिल मे छेद है। इसका एकमात्र इलाज आॅपरेशन है, जिसका खर्च लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये से अधिक होगा। माता-पिता को अपने परिचित व रिश्तेदारों से भी मदद की कोई उम्मीद नही थी। समाचार पत्रो के माध्यम से इन्हें ट्रस्ट के निःशुल्क सेवा प्रकल्पों की जानकारी मिली और वह सेवा परमो धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल से मिलकर बच्ची की बीमारी व घर की आर्थिक स्थिति के बारे मे बताया। इस पर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने बच्ची को ह्रदय रोग के निःशुल्क आॅपरेशन के लिए नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जयपुर भिजवाया। 

 


Leave a Comment:

Login to write comments.