Posted on 13-May-2015 12:21 PM
उदयपुर। सवाई माधोपुर (राजस्थान) जिले की खण्डार तहसील के गोठड़ा गांव निवासी जुगल किशोर चैधरी की पुत्री लक्ष्मी को ह्रदय रोग केे आॅपरेशन के लिए सेवा परमों धर्म ट्रस्ट,उदयपुर ने जयपुर स्थित नारायण हृदयालय में निःशुल्क आॅपरेशन हेतु भिजवाया। आॅपरेशन हेतु भिजवाया।
जुगल किशोर की इकलौती पुत्री लक्ष्मी (11) को ह्रदय रोग की समस्या जन्म से ही है। पिता खेतों में कार्य कर परिवार का भरण-पोषण बड़ी मुश्किल से कर पा रहा है। बच्ची को जन्म से ही बुखार आने एवं श्वास फुलने व सर्दी झुकाम की समस्या होती रहती थी। माता-पिता ने बच्ची को अस्पताल में दिखाया डाॅक्टरों ने बताया कि लक्ष्मी के दिल में छेद है। इसका एक मात्र इलाज आॅपरेशन है जिसका खर्चा लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये से अधिक है। यह सुनकर बच्ची के माता-पिता के होश उड़ गए। प्रतिमाह 5-6 हजार रूपये कमाने वाले पिता के लिए इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करना पहाड़ जैसा लगा। निर्धन जुगल किशोर को टीवी चैनल द्वारा ट्रस्ट के निःशुल्क सेवा प्रकल्पों का पता चला। इस पर वह ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल से मिलकर बच्ची की बीमारी व घर की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया । ट्रस्ट अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने बच्ची को नारायण ह्रदयालय जयपुर भिजवाया। जहां रोगी व रोगी के परिजनों के आवास तथा भोजन व्यवस्था का खर्च ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा।