निःशक्तजनों का आर्थिक पुनर्वास

Posted on 06-May-2015 11:02 AM




यह एक दुःखद सत्य है कि अधिसंख्य निःशक्तजन, विशेषकर पोलियो ग्रस्त एवं जन्मजात निःशक्तजन प्रायः निर्धन पृष्ठभूमि के होते हैं। निर्धनता के कारण जहाँ एक ओर उनकी समुचित चिकित्सा व देखभाल नहीं हो पाती, वहीं दूसरी ओर विकलांगता के कारण असक्षम होकर ये परिवार का भार बन जाते हैंै। इन हालातों में उन्हें उपेक्षा, अपमान, प्रताड़ना का पल-पल सामना करना पड़ता है। अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाना कठिन और आर्थिक दृष्टि से इनका जीवन पीड़ा और अवसाद का पर्याय बन जाता है। निःशक्तजनों को आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्थान द्वारा निःशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। इन केन्द्रों में ’कम्प्यूटर प्रशिक्षण’ इलेक्ट्रोनिक उपकरण रिपेयरिंग, हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग, होम एम्लायंसेस रिपेयरिंग, सिलाई प्रशिक्षण, मोबाइल रिपेरिंग आदि कार्यक्रम निःशुल्क संचालित किए जा रहे हैं। के लिए संस्थान द्वारा निःशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। इन केन्द्रों में ’कम्प्यूटर प्रशिक्षण’ इलेक्ट्रोनिक उपकरण रिपेयरिंग, हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग, होम एम्लायंसेस रिपेयरिंग, सिलाई प्रशिक्षण, मोबाइल रिपेरिंग आदि कार्यक्रम निःशुल्क संचालित किए जा रहे हैं।
व्यावसायिक प्रशिक्षण अवधि
कम्प्यूटर प्रशिक्षण             
-3 माह (30 प्रशिक्षणार्थी)
हार्ड वेयर एण्ड नेटवर्किंग प्रशिक्षण    
-3 माह (30 प्रशिक्षणार्थी)
होम एम्लायंसेस रिपेयरिंग            -3 माह (30 प्रशिक्षणार्थी)

सिलाई प्रशिक्षण            
-3 माह (30 प्रशिक्षणार्थी)

इलोक्ट्रोनिक उपकरण रिपेयरिंग        
-3 माह (30 प्रशिक्षणार्थी)

मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण        
45 दिन (30 प्रशिक्षणार्थी)

एक प्रशिक्षणार्थी खर्च (मासिक)
प्रशिक्षणार्थी भोजन-नाश्ता खर्च राशि -3000/-
प्रशिक्षणार्थी आवास 
खर्च राशि -1100/-
प्रशिक्षणार्थी शिक्षण सामग्री खर्च राशि -600/-
प्रशिक्षणार्थी विविध 
खर्च राशि -300/-
(खेलकूद,दवाई, मनोरंजन आदि)
प्रशिक्षणार्थी कुल 
खर्च-5000/-
मोबाइल/होम एम्लायसेन्स रिपेयरिंग प्रशिक्षण सहयोग राशि (45 दिन)
1 प्रशिक्षणार्थी सहयोग
राशि-7500/-
3 प्रशिक्षणार्थी सहयोग राशि-22500/-
5 प्रशिक्षणार्थी सहयोग राशि -37500/-
10 प्रशिक्षणार्थी सहयोग राशि-75000/-
20 प्रशिक्षणार्थी सहयोग राशि-150000/-
30 प्रशिक्षणार्थी सहयोग राशि-225000/-


Leave a Comment:

Login to write comments.