निराश्रित बालकों ने दिया शत प्रतिशत परिणाम

Posted on 20-Apr-2015 04:14 PM




उदयपुर । सेवा परमों धर्म ट्रस्ट के ’अपना घर’ में रहकर शहर के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की विभिन्न कक्षाओं में पढ़ने वाले निराश्रित बालकों ने मेहनत और लगन से शत प्रतिशत परिणाम हासिल किया है। ट्रस्ट अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि आलोक संस्थान व आदिनाथ विद्यालय में पढ़ रहें सभी 70 बच्चों ने सफलता प्राप्त की। जिन्हें पद्मश्री कैलाश मानव ने पुरस्कृत किया। ट्रस्टी श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने बताया कि इन बच्चों में सुरेश भील ने 99.8, सागाराम 96.3, प्रकाश मीणा 95.2, किशनलाल 94.5, देवीलाल भील 85.4 व नितिन गमार ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ट्रस्ट की ओर से समन्वयक श्रीमती यशोदा पणिया, गृहपति श्री दिनेश खराडी, प्रभारी श्री विजय सक्सेना तथा शिक्षिकाओं को भी इस सफलता के लिए पुरस्कृत किया गया। 


Leave a Comment:

Login to write comments.