Posted on 07-May-2015 05:47 PM
- कथा का समापन - भूमि पूजन किया
बसवा तहसील के कोलेश्वर खुर्द गाँव में ऊँ सर्व सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित हनुमंत कथा का समापन गत दिनों हुआ। इस मा्रैंके पर वृद्धाश्रम, अस्पताल, विद्यालय, गोशाला, ओम शान्ति भवन का शिलान्यास संस्थान के संरक्षक संत कैलाश मानव, राधा मोहनदास, घासीलाल शास्त्री, रामप्रकाश वेद, आचार्य नर्मदाशंकर पुष्कर, ब्रह्मकुमारी ने किया। इससे पूर्व ललिता वेद, मनोहरलाल चतुर्वेदी जयपुर, विनोद वेद, साध्वी विश्वेश्वरी, संत ब्रह्मानंद, बालमुकुन्द शास्त्री आदि ने भूमि पूजन किया। इस मौके पर समारोह में संत कैलाश मानव ने कहा कि कोलेश्वर गाँव का यह स्थान कोलेश्वर धाम के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि गोशाला व वृद्धाश्रम का निर्माण कराना पुण्य का कार्य है। समारोह के पश्चात् भण्डारे का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय सहित आस-पास के गाँवों के लोगों ने पंगत लगाकर प्रसादी पाई। संस्थान के अध्यक्ष रामप्रकाश वेद ने संतों व कार्यक्रम में सहयोग करने वाले लोगों का स्वागत किया। इस मौके पर संस्थान सचिव राजेन्द्र गुप्ता, गोपाल गुप्ता, द्वारिकाप्रसाद टटार, मुरली पापड़दा, मोहनलाल गुप्ता, जुगलसिंह बारहठ सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच संचालन उमाशंकर गुढ़ाकटला ने किया।