मातृ-पितृ भक्त श्रवण कुमार

Posted on 15-Apr-2015 10:38 AM




 भूगोलवेत्ताओं का अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन सुखाडि़या विवि की मेजबानी में 17 से 19 अक्टूबर तक होगा। आयोजन सचिव प्रो. पीआर व्यास ने बताया कि बोधगया में आयोजित 9 वें सम्मेलन में उदयपुर की मेजबानी की घोषणा की गई थी। सम्मेलन में 25 देशों से लगभग 500 भूगोलवत्ता आएँगे। ‘पृथ्वी ग्रह का सतत् विकास, पारिस्थितिक आयाम व व्यूह रचना’ विषयक इस सम्मेलन की प्रारम्भिक तैयारी के लिए विभाग ने दक्कन भूगोल परिषद के पूना महासचिव प्रो. बीसी वैद्य के साथ बैठक रखी।


Leave a Comment:

Login to write comments.