समय का मूल्य

Posted on 07-Jun-2015 03:07 PM




  • एक वर्ष की कीमत उस विद्यार्थी से पूछें जो फेल हो गया है और जिसे 365 दिन उसी क्लास में ग्लानी के साथ गुजारने हैं।
  • एक हफ्ते की कीमत पूछें उस फिल्म प्रोड्युसर फाॅयनेन्सर अथवा डायरेक्टर से जिनकी नजरें पहले सप्ताह के कलेक्शन पर रहती है।
  • एक दिन की कीमत पूछें उस मजदूर से जिसे शाम को मजदूरी मिलेगी तो उसके घर चूल्हा जलेगा। 
  • एक घंटे की कीमत पूछें उस परिक्षार्थी से जिसका पेपर अधुरा छुट गया हो। एक मिनट की कीमत पूछें उस मुसाफिर से जिसके स्टेशन पर मात्र एक मिनट लेट पहुँचने के कारण गाड़ी छूट जाती है।
  • एक सैकंड की कीमत पूछें उस व्यक्ति से जिसका एक सैकंड से एक्सीडैंट होने से रह गया।
  • एक सैकंड के एक अंश (सौवा भाग) की कीमत पूछें ओलम्पिक स्पर्धी से जो मात्र सेकंड के अंश के कारण प्रथम स्थान से वंचित रह गया।

Leave a Comment:

Login to write comments.