तनावरहित करते है फूल

Posted on 02-Nov-2015 03:22 PM




फूल न केवल खुशबू बिखेरते है बल्कि हमें खूबसूरत भी बनाने की क्षमता रखतें है। साथ ही हमारे मस्तिष्क और शरीर को खुश रखते हैं। प्राचीन काल में गुलाब, जैसमिन, लैवेंडर जैसे फूलों का प्रयोग साइकोसोमैटिक समस्याओं के लिए किया जाता था। मानसिक दबाव में भी फूल हमें तनावरहित करते है। आज के जमाने मे तनाव से मुक्ति पाना बेहद जरूरी है तभी हमारी खूबसूरती बरकरार रह सकती है। मानसिक तनाव से होने वाले एक्ने और बाल झड़ने जैसी समस्याओं को फूलों के उपचार से ठीक किया जा सकता है। ब्यूटी सैलून में फूलों के सत्व और तेल का इस्तेमाल किया जाता है। घर पर भी कई फूलों का इस्तेमाल मानसिक और शारीरिक खूबसूरती के लिए कर सकते है -

  • कटोरी में गुलाबजल को ठंडा होने के लिए रख दें। इसमें काॅटन को भिगोकर चेहरा साफ करें। इसके बाद चेहरे को थपथपाकर सुखा लें। इसमें त्वचा जवां और स्वस्थ रहती है। गर्मी और बारिश के दिनों में तो यह बेहद लाभकारी है। 
  • आॅयली स्किन के लिए एक चम्मच गुलाब जल में दो-तीन बूंदे लेमन जूस की मिला कर काॅटन की मदद से चेहरा साफ कीजिए। इससे चेहरे का अतिरिक्त तेल बाहर आ जाएगा और आप ताजगी महसूस करेंगीं। 
  • नाॅर्मल से ड्राई स्किन के लिए एक चम्मच गुलाबजल में दो-तीन बूंद ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगाइए।
  • चंदन के पेस्ट में गुलाबजल की बूंदे मिलाकर पिंपल्स और एक्नें पर लगाइए। 
  • चंदन के पेस्ट में गुलाबजल मिला सकती है। बादाम के पेस्ट में गुलाबजल मिलाकर फेशियल स्क्रब की तरह उसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं। 

Leave a Comment:

Login to write comments.