Posted on 09-Jul-2016 12:03 PM
यह सिर - दर्द, सरसाम रोग, स्वप्नदोष, चक्कर आना जैसी बिमारियों से मुक्ति दिलाता है। सब्जी - दाल बनाने में धनिया मसाले की तरह प्रयुक्त किया जाता है। इससे सब्जी - दाल का स्वाद बढ़ जाता है। धनिया पेट की वायु निकालता है और मस्तिष्क को लाभ पहुंचाता है। सिरदर्द में इसे पीसकर माथे पर लेप करने से कुछ ही देर में सिरदर्द दूर हो जाएगा। मस्तिष्क के रोगों में हरा धनिया और ककड़ी का समान मात्रा में मिलाकर इसमें थोड़ा सिरका मिला लें। शीशी में घिसकर इसे रोगी को थोड़ी - थोड़ी देर में सुंघाएं तो लाभ होता है। यदि चक्कर आने की शिकायत हो तो सुखा धनिया और सूखा आंवला बराबर मात्रा में लेकर मोटा - मोटा कूट लें, रात को भिगो दें। सुबह पानी छानकर उसमें मिश्री मिलाकर पीने से लाभ होता है। अधिक स्वप्नदोष या कामवासना की अधिकता से आई कमजोरी को दूर करने के लिए रात को धनिया ( 10 ग्राम ) पानी में भिगो दें। सुबह इसे छानकर पीएं।