Posted on 24-Aug-2015 03:35 PM
सर्दी के कारण दुनिया भर में लोग परेशान रहते हैं। इस साधारण बीमारी का कोई कारगर इलाज अब तक नहीं खोजा जा सका है। दरअसल, वायरस की सैकड़ों नस्लों के कारण सर्दी फैलती है। ये वायरस रीनोवायरस परिवार के हैं। आमतौर पर फ्लू वायरस की केवल तीन या चार नस्ल सक्रिय रहती हैं लेकिन रीनोवायरस की 20 से 30 नस्ल बीमारी फैलाती हैं।
वायरस की अधिक संख्या के कारण सर्दी से बचाव की वेक्सीन नहीं बनाई जा सकी है। वे बदलते भी रहते हैं। रोनोवायरस तीन कैटेगरी -ए, बी और सी के तहत आते हैं। ए और बी वायरस की दवाइयों के लिए रिसर्च आगे बढ़ रही है लेकिन सी वायरस की रिसर्च बहुत पीछे है। एक अनुमान के मुताबिक सर्दी के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था को हर वर्ष लगभग 250 अरब रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है।