क्या है रक्त?

Posted on 13-Jun-2016 11:10 AM




रक्त एक प्रकार का तरल संयोजी ऊतक है, जो सफेद रक्त कोशिकाओ, लाल रक्त कोशिकाओं, प्लेटलेट और प्लाज्मा से मिलकर बना होता है। इन सभी का शरीर में अलग-अलग काम होता है। प्लाज्मा, का मुख्य काम रक्त का थक्का बनाना है। प्लाज्मा में कुछ प्रोटीन उपस्थित होते हैं, जो हवा के साथ मिलकर थक्का बनाते हैं, और रक्त स्त्राव के खतरे को कम करते हैं। सफेद रक्त कोशिकाएं, हमारे शरीर को बाहरी पदार्थों जैसे- बैक्टीरिया, वायरस इत्यादि से बचाती हैं। लाल रक्त कोशिकाओं की वजह से, रक्त का रंग लाल होता है। दो बूंद रक्त में एक अरब लाल रक्त कोशिकाए होती है। इनका काम, ऑक्सीजन और कार्बन डाई ऑक्साइड को शरीर के विभिन्न भागों तक पहुंचाना है।


Leave a Comment:

Login to write comments.