Posted on 06-Jul-2015 04:54 PM
कई लोगों से बढि़या स्वास्थ्य के बारे में जानना चाहा। तो ज्यादा ने कहा‘‘ सवेरे का टहलना ही मेरी सेहत का राज है।
एक आदमी ने बड़े ही पते की बात बताई, जिसमें आम के आम और गुठलियों के दाम वाली बात सिद्ध हो गई। उन्होंने कहा, टहलना जरूरी है सेहत के वास्ते, दो मील निकल जाइए जंगल के रास्ते। गाँवों में आज भी लोग दूर खेतों में जाते हैं। इसी बहाने उनका दो से तीन किलोमीटर टहलना हो जाता है साथ ही सवेरे की साफ हवा जिसमें आॅक्सीजन की मात्रा खूब रहती है। वह भी हमें खूब मिलती है।
सवेरे टहलने के फायदे है-