सिर्फ फैट ही नहीं प्रदूषण भी है मोटापे की वजह

Posted on 15-Jan-2016 11:50 AM




वसा युक्त भोजन ही नहीं, बल्कि प्रदूषण से भी मोटापे का खतरा है। एक नए अध्ययन के मुताबिक वातावरण में मौजूद कुछ प्रदूषक तत्व मोटापा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हंै। वैसे व्यक्ति जिनके शरीर में स्थायी जैविक प्रदूषक (पीओपी) की मात्रा अधिक पाई गई, वे मोटापे से अधिक ग्रस्त थे और उनके शरीर में कोलेस्ट्राॅल व ट्राइग्लिसराइड की मात्रा भी अधिक मिली। ये कारक हृदय रोगों के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं पीओेपी धीमे-धीमे शरीर के वसा ऊतकों में जमा होता जाता है। जटिल साँख्यिकीय पद्धतियों की मदद से वैज्ञानिकांे ने इस बात की पुष्टि की है कि शरीर में जमा पीओपी का संबंध मोटापे तथा रक्त में कोलेस्ट्राॅल तथा ट्राइग्लिसराइड्स के स्तर से है।


Leave a Comment:

Login to write comments.