संतरे का रस बचाता है हृदय रोग से

Posted on 05-Aug-2015 04:16 PM




प्रतिदिन दो गिलास संतरे का रस पीने से उच्च रक्तचाप में कमी आ सकती है और इससे हृदय रोग की आशंका कम हो जाती है। एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है।

फ्रांस के आउवर्ग ने विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि अधेड उम्र के जिन लोगों ने लगातार एक महीने तक आधा लीटर संतरे का रस पीया, उनके उच्च रक्तचाप में कमी देखी गई। डेली मेल के अनुसार फ्रांसीसी अध्ययन में पाया गया कि संतरे में पाया जाने वाला हेस्परिडिन रसायन हृदय रोग से रक्षा करता है। 

 


Leave a Comment:

Login to write comments.