मुंह के अल्सर से बचना है तो चबायें तुलसी

Posted on 03-Aug-2015 04:12 PM




मुंह का अल्सर यानी मुंह के छालों को कंकर सोर्स के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप भी मुंह के अल्सर से परेशान हैं, तो तुलसी के पत्ते इस समस्या को जल्द प्रभावी रूप से दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

एक अध्ययन के अनुसार, तुलसी की पत्तियां चबाने के लगभग 30 मिनट के बाद ही स्लाइवा के पीएच में तत्काल वृद्धि देखने को मिलती है। इसके अलावा तुलसी के पत्ते स्लाइवा पीएच का पुनः निर्माण और संतुलन द्वारा, मुंह के अंदर अम्लीय वातावरण पर
अंकुश लगाने में मदद करते हैं जिससे एसिड के कारण होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है।

कैसे करें इस्तेमाल
तुलसी के 2-3 पत्तों को चबाने के बाद थोड़ा सा पानी पी लें। ऐसा एक दिन में कम से कम 3-4 बार करें। यह उपाय मुंह के अल्सर को तेजी से दूर करने में मदद करने के साथ इसे दोबारा होने से रोकने में भी आपकी मदद करेगा। साथ ही इसमें होने वाले
दर्द को भी दूर करेगा।

सावधानी
यह सिर्फ अल्सर के लिए घरेलू उपाय है। अगर आपकी समस्या काफी दिनों तक लगातार बनी रहती है तो आपको अपने डाॅक्टर से संपर्क करना चाहिए


Leave a Comment:

Login to write comments.