Posted on 24-Apr-2015 11:34 AM
युवतियों और अधेड़ उम्र की तरफ बढ़ रही महिलाओं में अपने पुरूष साथियों की अपेक्षा अधिक तनाव रहता है, जिसके कारण दिल का दौरा पड़ने पर उनके इससे उबरने की संभावनाएं कम हो जाती हैं।
एक ताजा अध्ययन में यह बात सामने आई है। अनुसंधानकर्ताओं ने अस्पताल में भर्ती होने के शुरूआती दिनों में प्रत्येक मरीज द्वारा महसूस किए गए मानसिक तनाव का अध्ययन किया। इसके लिए उन्होंने एक अध्ययन बीआईआरजीओ में दिए आंकड़ों का इस्तेमाल किया।
बीआईआरजीओ अध्ययन में अमेरिका के 103, स्पेन के 24 और आस्ट्रेलिया के तीन अस्पतालुओं में 18 से 55 आयुवर्ग के मरीजों का 2008 से 2012 के बीच अध्ययन किया गया। शोध में शामिल प्रतिभागियों से पूछा गया कि पिछले एक महीने उनका जीवन कितना अप्रत्याशित, अनियंत्रित और काम की अधिकता वाला रहा।