Posted on 05-Aug-2015 04:26 PM
हृदय तथा रक्त के अन्य रोगों का उपचार: दिल का तेज धड़कना, हार्टफेल, उच्च रक्तचाप, हृदय के आंतरिक भाग की सूजन, रक्तदोष (त्वचा का फटना) हृदय रोग, हृदय का दर्द, खून का बहना, रक्तवमन (खून की उल्टी)
परिचय: खून की कमी हरी सब्जियां न खाने के कारण होते है इसकी वजह से भूख नहीं लगती है।
कारण: हीमोग्लोबिन में लौह (आयरन) तत्व की कमी के कारण और पौष्टिक भोजन की कमी व हरी पत्तों वाली सब्जियों के न मिलने के कारण शरीर में खून की कमी हो जाती है। अगर शरीर को जरूरत के हिसाब से विटामिन वाला भोजन न मिले तो शरीर में खून की कमी के कारण रोग हो जाता है जिस रक्तचाप (एनीमिया) रोग कहा जाता है।
लक्षण: शरीर में कमजोरी उत्पन्न होना, चेहरे की चमक खत्म होना, काम में मन नहीं लगना, शरीर थका-थका रहना, भूख न लगना, पेट की सफाई न होना आदि इस रोग के मुख्य लक्षण हैं। इस्त्रियो में खून की कमी के कारण मासिक धर्म समय से नहीं होता है और खून की कमी के कारण कभी-कभी ’मासिक-धर्म’ रुक भी जाता है। खून की कमी बच्चों में हो जाने से बच्चे शारीरिक रूप से कमजोर हों जाते हैं जिसके कारण बच्चों के शरीर का विकास नहीं हो पाता। बच्चों का दिमाग इतना कमजोर हो जाता है कि उसकी याददाश्त कमजोर हो जाती है जिसके कारण बच्चे पढ़ाई में पिछड़ने लगते हैं। शरीर में खून की कमी होने से चेहरे का रंग पीला, सूजन, सांस लेने में कठिनाई तथा पैरों में सूजन आदि बीमारी हो जाती हैं।