Posted on 30-Apr-2015 12:38 PM
तथ्य और आँकड़े
30 प्रतिशत लोग भारत में गैस की गंभीर समस्या से पीडि़त हैं।
90 प्रतिशत पीडि़तों को डाॅक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं होती।
80 प्रतिशत लोगों में किसी विशेष भोजन से यह समस्या होती है।
10 प्रतिशत लोग हाॅस्पिटल में भर्ती होते हैं पाचन तंत्र संबंधी समस्याओं के कारण।
20 वर्षों में शारीरिक सक्रियता की कमी के कारण भारत में गैस की समस्या दुगनी हुई है।
10 लोग जो कैंसर से मरते हैं, उनमें से 1 आंत के कैंसर से मरता है, जिसके कारण पाचन संबंधी गड़बडि़यां हैं।
10 वर्षों में अल्सर के मामले डेढ़ गुना हो गए हैं। इस अल्सर का कारण गैस हो सकती है।
04 ऐसे मरीज, जिनका कैंसर पाचनतंत्र से संबंधित होता है, उनमें से 3 पुरुष होते हैं, क्योंकि वे खानपान को लेकर लापरवाह होते हैं।