अनेक बीमारियों की दवा है चीकू

Posted on 25-Sep-2015 05:09 PM




चीकू कई बीमारियो में लाभदायक होता है। चीकू में कैंसर रोधी गुण पाए जाते है, विटामिन ए, बी तथा सी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेड, फास्फोरस, आयरन, जैसे पोषक तत्व इनके महत्त्व और भी बढ़ा देते है। चीकू गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी उपयोगी माना जाता है। यह गर्भावस्था में कमजोरी, घबराहट और चक्कर आने जैसे प्रभावों को भी कम करता है। पके हुए चीकू में पोटेशियम, तांबा, लोहा, विटामीन ए, बी, सी जैसे तत्व भरपूर मात्रा में होते है जो पाचन प्रक्रिया को दुरुस्त करते हैं। यह आंखों की रोशनी बढ़ाने का काम करता है। इसे खाने से हमारी इम्यूनिटी पाॅवर यानी रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। चीकू ऊर्जा का एक अच्छा होता है। इसके गूदे में 14 प्रतिशत शर्करा की मात्रा होती है। इसमें पर्याप्त मात्रा में कैरोटिन और पर्याप्त मात्रा में आयरन व विटामीन भी होता है। चीकू, कब्ज और दस्त को दूर करने में सहायक होता है। यह शरीर में रक्त की कमी यानी एनीमिया होने से भी रोकता है। बैंलूर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस के अनुसार चीकू में मौजूद मेथार्निलक फाइटोकैमिकल ट्यूमर में एपोप्टाँसिस की क्रिया को बढ़ावा देने में उपयोगी होता है। यह कैमिकल कैंसर के इलाज के लिए दवा निर्माण में मददगार हो सकता है।


Leave a Comment:

Login to write comments.