हेल्थ वन्डर वल्र्ड उदर पार्ट

Posted on 26-May-2015 03:16 PM




  • गाॅलब्लेडर (पिताशय) ही एक मात्र अंग है जिसमें पथरी होने पर पूरे अंग को ही निकालना पड़ता है।
  • पिताशय पीत का संग्रहण करता है जो कि बहुत अम्लीय होने के बाद भी पिताशय की दीवारो को नुकसान नहीं पहुंचा पाता है।
  • यकृत हमारे शरीर की सबसे बड़ी गं्रथी है।
  • सामान्य व्यक्ति में यकृत का भार डेढ़ किलोग्राम होता है।
  • यकृत को रक्त पहुंचाने वाली शिरा अरोटा के बाद दूसरी सबसे बड़ी शिरा है।
  • पोर्टल शिरा जो कि शिरा होने के बाद भी यकृत को शुद्ध रक्त पंहुचाती है, जबकि बाकी सभी शिराये अशुद्ध रक्त को हृदय में शुद्ध होने के लिए पंहुचाती है।

Leave a Comment:

Login to write comments.