Posted on 23-Nov-2015 04:50 PM
रात भर पानी में सूखे आंवले को भिगोकर सुबह उसके पानी से आंख एवं सिर धोने से आंखों की ज्योंति बढ़ेगी व बाल काले, मजबूत, चमकदार बनेंगे एवं झड़ने बंद होंगे।
त्रिफला (जो आंवला, हरड़ व बहेरा को मिश्रण से बनता है) तो रात में गुनगुने पानी के साथ सेवन करने पर कब्ज दूर होता है, पेट साफ होता है एवं नेत्रज्योति, खून व ताकत बढ़ती है।
आंवले के मुरब्बे का सेवन करने से हृदय मजबूत होता है एवं उदर रोगों से बचाव होता है। दूध के साथ आंवले का सेवन हृदय रोग में बहुत लाभकारी है।