Posted on 02-Nov-2015 03:23 PM
चेहरे पर एक या दो मुहासों दिख जाएं तो यह स्थिति कई लड़कियों के लिए शर्मनाक होती है। पर अब चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके घर में मौजूद तुलसी की पत्तियाँ ही चेहरे पर ऐसा असर करेगी कि आपकों बाजारू क्रीम के पीछे भागने की जरूरत नहीं पडे़गी।
चमत्कारी तुलसी के लाभ:- आइयें जानते है कि चेहरे पर पडे़ मुंहासों को तुलसी की पत्तियों के प्रयोग से कैसे दूर किया जा सकता है। आप नीचे दी गई तीन विधियों का पालन अच्छी तरह से कीजिये और कुछ ही दिनों में फर्क देखिये।
तुलसी से सुलझायें मुहांसे की समस्या:- तुलसी में काफी औषधीय गुण पाए जाते है, जिससे त्वचा की कई सारी समस्याएं सुलझ जाती है। आप भी तुलसी का प्रयोग कर के मुहांसे मिटा सकती है। आइये जानते है तुलसी का प्रभाव त्वचा पर कैसे पड़ता है तथा इससे हम मुहांसे कैसे मिटा सकते है।
स्टीम लें:- हम जानते है कि स्टीम लेने से पोर्स खुल जाते है और त्वचा आसानी से सांस लेेने लगती है। स्टीम लेते वक्त अगर इसमें कुछ तुलसी की पतियां डाल दी जाएं तो इससे काफी अच्छा प्रभाव पडे़गा। ऐसा करने से तुलसी पोर्स में जमें बैक्टीरिया को मिटा देगी और एक्ने नहीं होगें।
फेसपैक:- फेस पैक ना केवल त्वचा को टाइट करने के लिए लगाया जाता है बल्कि चेहरे पर ग्लों लाने के लिये और उसे साफ करने के लियें भी लगाया जाता है। अगर चेहरे पर एक्नें है तो तुलसी की पत्तियों को फेस पैक में डाल कर लगाएं। तुलसी को पीस कर बेसन के साथ मिला कर लगाने से चेहरे के दाग गायब हो जाएंगे।
तुलसी टोनर:- एक कप पानी लगभग 10 तुलसी की ताजी पत्तियों को उबालें। तुलसी को पानी में डालनें से पहले उसे क्रश कर लें, जिससे उसका रस पानी में मिक्स हो जाए। इसे 10 मिनट तक ढ़क कर उबालें और फिर गैस बंद कर के पानी को ठंडा होने दें। अब आप इसे लिक्विड को टोनर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है।