Posted on 23-Jun-2015 11:47 AM
अल्जाइमर के मरीजों को दर्द ज्यादा महसूस होता है। इस अध्ययन के मुताबिक, अल्जाइमर और याद्दाश्त संबंधी अन्य बीमारियों के मरीजों को दर्द का अहसास आमतौर पर ज्यादा होता है।
इजरायल की तेल अवीव युनिवर्सिटी के शोधकर्ता रुथ डेफरिन ने बताया कि अध्ययन में कमजोर याद्दाश्त और तंत्रिका संबंधी समस्या वाले लोगों को शमिल किया गया। अध्ययन में पाया गया कि ऐसे लोग दर्द को लेकर ज्यादा संवेदनशील होते हैं। वह थोड़ा सा भी दर्द होने पर छटपटाने लगते हैं।
शोेधकर्ताओं ने इससे पहले कम याद्दाश्त वाले मरीजों में दर्द की प्रतिक्रिया को लेकर हुए अध्ययनों का विश्लेषण भी किया। शोधकर्ताओं के अनुसार, ज्यादातर अध्ययन बताते हैं कि अल्जाइमर के मरीजों में दर्द का अहसास काफी तेज होता है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि अल्जाइमर के मरीज अपने दर्द को आसानी से बयां नहीं कर पाते, ऐसे में सबसे बड़ी मुश्किल दर्द कहां हो रहा है उसकी पहचान और इलाज करने मंे आती है।
शोधकर्ताओं के अनुसार, दर्द का अहसास बीमारी के कारण दिमाग पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी निर्भर करता है। उनके मुताबिक, डाइमेंशिया और हंटिंगटन डिसीज (तंत्रिका तंत्र से संबंधित बीमारी) में दर्द की प्रतिक्रिया कम होती है, जबकि पार्किंसन के मरीजों में इसकी प्रतिक्रिया तेज होती है। यह शोध हाल ही में पेन जर्नल में प्रकाशित हुआ है।
शोध
-दर्द के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं अल्जाइमर सेे पीडि़त
-अपने दर्द को बताने में अक्षम होते हैं इस बीमारी से ग्रसित लोग