संगीत सुन नाचने क्यों लगते हैं सांप ?

Posted on 26-May-2015 03:19 PM




बीन बजाकर सांपों को नचाते सपेरे अक्सर देखे जाते हैं। सपेरे की बीन पर लहराते सांपों को देखकर ऐसा लगता है जैसे वे संगीत का पूरा आनंद उठा रहे हों। यह बात आश्चर्यचकित करती है, क्योंकि सांप अपना फन उठाकर झूमने लगते हैं। असल में सांपों के शरीर में छड़ी जैसी एक हड्डी होती है, जिसे कोलमेला आॅरिस कहते हैं। इसी हड्डी के कारण सांप को कंपनों का अनुभव होता है। इस हड्डी की विशेष संरचना के कारण सांप जमीन पर होने वाले सभी कंपनों को ग्रहण कर लेता है और उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए अपना फन उठा लेता है। जब कोई सपेरा बीन बजाता है और उसकी बीन धरती की तरफ होती है, तो उससे होने वाले कंपन सांप ग्रहण कर लेता है और अपना सिर उठा लेता है। अपने सामने बीन को हिलता हुए देखकर वह भी उस पर नजर रखने के लिए उसी तरह लहराने लगता है। वैज्ञानिकों ने यह जानने के लिए कि क्या सांप हवा में तैरने वाले कंपनों को ग्रहण कर लेता है, कई अध्ययन किए और पाया कि सांप के लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं होता। यही कारण है कि सपेरे हमेशा धरती की तरफ कर ही बीन बजाते हैं।


Leave a Comment:

Login to write comments.