Posted on 24-Apr-2015 11:28 AM
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शनिवार को जनता को सावधान करते हुए कहा कि आरबीआई ने अभी तक ऐसा कोई सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन पेश नहीं किया है, जिसकी मदद से लोग विभिन्न बैंक खातों में अपनी जमा धनराशि का पता लगा सकें. म्डप् कम न करने पर त्ठप् गवर्नर ने लताड़ा।
आरबीआई ने बयान जारी कर कहा कि ऐसा पता चला है कि आजकल व्हाट्सएप पर ऐसा सॉफ्टवेयर एप चर्चा में है, जिससे ग्राहक अपने बैंक खातों में जमा धनराशि का पता लगा सकते हैं।
इस सॉफ्टेवयर एप पर श्ऑल बैंक बैलेंस एन्क्वायरी नंबरश् शीर्षक के साथ आरबीआई का लोगो (प्रतीक चिन्ह) लगा है और यह मोबाइल नंबर या कॉल सेंटर नंबर के साथ कई बैंकों में सूचीबद्ध है। आरबीआई ने कहा, रिजर्व बैंक स्पष्ट करना चाहता है कि उसने इस तरह के किसी एप का विकास नहीं किया है. इस एप के इस्तेमाल का जोखिम और इसकी जिम्मेदारी जनता की होगी।