Posted on 16-Apr-2015 02:20 PM
नई दिल्ली। पिछले वित्त वर्ष में स्वच्छ भारत मिशन को लागू करने में गुजरात सबसे आगे रहा। वर्ष 2015-16 में इस मिशन के तहत कुल 2 लाख 70 हजार 69 घरों में शौचालय बने। इनमें 60 फीसदी अकेले गुजरात में बने।
गुजरात (एक लाख 65 हजार 376) के बाद मध्यप्रदेश (99 हजार 151) दूसरे नंबर पर रहा, जबकि कर्नाटक में 4 हजार 697 घरों में शौचालय बने। ठोस कचरा प्रबंधन में भी गुजरात अव्वल है।