Posted on 14-May-2015 02:18 PM
मिल्क सिटी आणंद में साफ-सफाई को लेकर विशेष प्रयोग किया गया है। शहर में 3 किमी के क्षेत्र में विशेष प्रकार की 100 डस्टबिन लगाए गए हैं। इन डस्टबिनों से कचरा उठाने के लिए जो वाहन प्रयोग में लाया जा रहा है, उसमें जीपीएस लगा है। संस्था इंस्टीट्यूट आॅफ इंडियन इंटीरियर डिजाइनर्स ने मिशन क्लीन आणंद शुरू किया है। चेयरमैन कमल पटेल ने बताया कि सुबह नौ से शाम छह बजे तक निगरानी का इंतजाम किया गया है। वाहन में जीपीएस लगा होने से पता चल जाता है कि स्टाफ ने कचरा उठाया है या नहीं। इन कचरा पेटियों पशु फैला नहीं सकते और न ही कूड़ा बीनने वाले खोल सकते हैं।