Posted on 18-Apr-2015 09:53 AM
देश में वर्ष 2000 से 2014 के बीच कुल 238.63 अरब डाॅलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) किया गया जिसमें 35.38 प्रतिशत योगदान के साथ माॅरीशस सबसे आगे रहा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आँकडों से यह जानकारी मिली है। मंत्रालय आँकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2000 से दिसम्बर 2014 तक देश में सेवा, निर्माण, दूरसंचार, कम्प्यूटर साॅप्टवेयर एवं हार्डवेयर, औषधि एवं जड़ी-बूटी, आॅटोमोबाइल उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में कुल 238 अरब 62 करोड़ 63 लाख डाॅलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ।