आॅफिस में बेहद शालीन हो आपका बर्ताव

Posted on 18-May-2015 12:43 PM




ंआवाज धीमी हो और अंदाज शालीन
आॅफिस में ऊंची आवाज में बात न करें। किसी को अभिवादन करना है तो भी आवाज बहुत तेज न रखें, क्योंकि इससे आपके आसपास बैठे सहकर्मी डिस्टर्ब हो जाते हैं। यदि आॅफिस में आपका लिखने-पढ़ने से संबंधित काम है तो यह नियम और भी जरूरी हो जाता है। शालीन अंदाज और धीमी आवाज में किया गया अभिवादन ज्यादा प्रभावी होता है। 
    दूसरों के काम में ताका-झांकी न करें
यदि आपकी आदत दूसरों के काम में टांग अड़ाने या ताक-झांक करने की है तो इसे बदल डालें। आपका सहकर्मी अपने कंप्यूटर पर क्या कर रहा हैं, कहीं गेम तो नहीं खेल रहा या सोशल नेटवर्किंग साइट पर सर्फिंग तो नहीं कर रहा, कौन सी साइट देख रहा है आदि, इन बातों से आपको कोई मतलब नहीं रखना चाहिए। 
किसी के व्यक्तिगत जीवन में ताक-झांक करना उसका अपमान करने जैसा है। हम सभी कुछ चीजों को सिर्फ खुद तक सीमित रखना चाहते हैं। ऐसे में यदि कोई दूसरा आपके काम में ताक-झांक करे तो आपको भी अच्छा नहीं लगेगा।
हां में हां न मिलाएं
 बाॅस को इम्प्रेस करने के लिए और किसी को नाराज करने के डर से कई लोग हर बात पर हां में हां मिला देते हैं। लेकिन यह आपकी छवि के लिए ठिक नहीं। इससे न केवल आॅफिस में आपकी छवि खराब होती है, बल्कि आपकी विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह लगता है। इसलिए खुद के साथ ईमानदार रहें। इंकार करना भी सीखें।
आॅफिस में रिश्ता
    आॅफिस एक पेशेवर जगह है और यहां पेशेवर व्यवहार की ही उम्मीद की जाती है। आॅफिस परिसर के भीतर आपका व्यक्तिगत या अनौपचारिक व्यवहार जोखिम भरा हो सकता है। यदि आप जहां अपना बेस्ट फ्रेंड तलाशते हैं तो यह जोखिम भरा कदम भी हो सकता है। याद रखें, पेशेवर और व्यक्तिगत संबंध दो अलग बातें होती है। आॅफिस में अच्छे कलीग हो सकते हैं, पर वे अच्छे मित्र भी हो, यह जरूरी नहीं।
अपशब्द न कहें
सहकर्मियों के साथ करीबी बढ़ते ही कुछ लोग बातचीत के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगते हैं। इससे बचें। ऐसा व्यवहार करने वालों को बचकाना माना जाता है। आॅफिस या आॅफिस के बाहर किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अपशब्द कहना या गालियां देना असभ्यता होती है। कई दफ्तरों में इस घृणास्पद कार्य के तौर पर देखा जाता है, और किसी कर्मचारी की शिकायत पर आपके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। यही नहीं, आपके अपने दोस्त भी आपसे दूरी बना सकते हैं।


Leave a Comment:

Login to write comments.