सज्जनता का नुस्खा घटक द्रव्य

Posted on 22-Jun-2016 02:05 PM




सच्चाई की हरड़, बंधुत्व के बहेड़े, आत्मीयता के आँवले, ईमानदारी की जड़, प्रेम के पत्ते, सत्संग के बीज, परिश्रम के फल, राष्ट्रीयता का अर्क, सहयोग का शर्बत और वाणी का शहद।

निर्माण विधि-सब द्रव्यों को अलग-अलग सद्भावना के खरल में डाल कर सात बार परोपकार की भावना देकर प्रेम से घुटाई करें। और सबको संगठन के रस मंें मिलाकर शुद्ध हृदय की हंडिया में स्नेह का घी डालकर इस मिश्रण को तप की अग्नि में पकाएं। पक जाने पर उतार लें और शुद्ध मन का मोयन देकर बर्फी बना ले। इन पर देश प्रेम का बरक लगा लें और मस्तिष्क की बर्नी में भरकर रख लें।

सेवन विधि - इस औषधि को सन्तोष की मात्रा में, इन्साफ के चम्मच से, समाज सेवा के अनुपात के साथ प्रतिदिन सुबह-शाम सेवन करें।

परहेज-अहंकार का तेल, क्रोध की मिर्च, लोभ का गुड़ और ईष्र्या की खटाई का सख्त परहेज रख लगातार सेवन करने से सज्जनता का स्वास्थ्य सदैव अच्छा बना रहेगा।


Leave a Comment:

Login to write comments.