Posted on 06-Oct-2015 03:13 PM
अन्तरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस “5 अक्टूबर” को मनाया जाता है। भारत में शिक्षकों को समर्पित “शिक्षक दिवस” 5 सितम्बर को मनाया जाता है। रोचक बात यह है कि “शिक्षक दिवस” विश्व के अधिकांश देशों में मनाया जाता है, लेकिन सबने इसके लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किये हुए हैं। इसलिए कुछ देशों में “शिक्षक दिवस” वाले दिन अवकाश रहता है, किंतु बाकी देशों में उस दिन रोजमर्रा की तरह ही कामकाजी दिन रहता है।
यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को ”अन्तरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस” घोषित किया था। वर्ष 1994 से ही इसे मनाया जा रहा है। शिक्षकों के प्रति सहयोग को बढ़ावा देने और भविष्य की पीढि़यों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शिक्षकों के महत्व के प्रति जागरुकता लाने के मकसद से इस विशिष्ट दिन की शुरुआत की गई थी। आज विश्व भर के लगभग सौ देशों में यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्कूल-कॉलेजों आदि में अपने अध्यापकों तथा गुरुओं के सम्मान में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाते हैं।