Posted on 13-Apr-2015 08:22 PM
उदयपुर। रोजगार विभाग एवं वर्धमान महावीर कोटा खुला विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र उदयपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में तीन दिवसीय करियर एवं शिक्षा परामर्श कार्यशाला का आयोजन 8 से 10 अपैल तक किया जायेगा। क्षेत्रीय केन्द्र की निदेशक डाॅ.रश्मि बोहरा ने बताया कि नौकरी के साथ पढ़ाई, घर बैठे उच्च शिक्षा के अवसर, करियर आधारित आधारभूत कोर्स आदि के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि कार्यशाला में करियर के विभिन्न अवसर, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, अध्ययन रणनीति की जानकारी विभिन्न विशेषज्ञोें के द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से दिया जायेगा।